जयपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के रणथंभौर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रणथंभौर के नेशनल पार्क का भ्रमण किया। नेशनल पार्क में राहुल गांधी ने टाइगर सफारी का भी आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने बाघों को मस्ती करते हुए देखा। इस यात्रा में उनके साथ […]
जयपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के रणथंभौर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रणथंभौर के नेशनल पार्क का भ्रमण किया। नेशनल पार्क में राहुल गांधी ने टाइगर सफारी का भी आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने बाघों को मस्ती करते हुए देखा। इस यात्रा में उनके साथ उनके कुछ विदेशी अतिथि भी रहे, जो टाइगर सफारी का भ्रमण करने के लिए पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। टाइगर सफारी के दौरान बाघ और बाघिनों ने उन्हें कई तरह के करतब दिखाए, जिससे उन्हें तीनों राउंड्स में शानदार साइटिंग का मौका मिला। गुरुवार को सुबह और शाम सफारी के दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में बाघों और उनके बच्चोंकेदर्शन हुए। बाघिन सिद्धि के बच्चों को देखकर राहुल गांधी काफी उत्साहित हो गए।
वहीं शाम को उन्होंने जोन नंबर दो के शिवराज एनीकट क्षेत्र में बाघिन टी-84 ‘एरोहेड’ और उसके बच्चे को शिकार करते हुए देखा, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर ली। शुक्रवार सुबह की सफारी में उन्होंने फिर जोन नंबर दो और तीन को देखा। जहां बाघिन रिद्धि और उसके शावकों को मस्ती करते हुए देखा गया। सफारी पर निकलने से पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन मीणा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
गौर करने वाली बात यह है कि गांधी परिवार का रणथंभौर इलाके से काफी लगाव है। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर रणथंभौर आया करती हैं। उनके साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे भी कई बार यहां छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी रणथंभौर का भ्रमण कर चुके हैं। राहुल गांधी गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे फ्लाइट पकड़कर जयपुर पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग होते हुए वह सवाई माधोपुर आए।
वे वर्तमान में रणथंभौर के होटल शेर बाघ में रुके हुए हैं। प्रशासन ने उनकी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के साथ कुछ विदेशी अतिथि भी हैं, जो उनके साथ टाइगर सफारी का भ्रमण करने के लिए पहुंचे हैं।