जयपुर। इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे में उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक लोगों के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, अथिया ने अपनी बेटी के नाम की तस्वीर के साथ उसके नाम का […]
जयपुर। इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे में उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक लोगों के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, अथिया ने अपनी बेटी के नाम की तस्वीर के साथ उसके नाम का भी खुलासा किया है।
अथिया ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवाराह रखा है। इसके साथ ही, अथिया ने इवाराह का मतलब भी बताया। अथिया ने ये पोस्ट पति केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है। अथिया द्वारा शेयर की गई में केएल राहुल अपनी बेटी इवाराह को गोद में उठाए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अथिया पर भी अपनी पहली संतान पर प्यार बरसा रहे हैं। पोस्ट शेयर कर अथिया ने लिखा,”हमारी बेटी, हमारी सबकुछ। बेटी का नाम केएल राहुल और अथिया ने मिलकर इवाराह रखा है। इवाराह का मतलब, अथिया ने बताया,”भगवान से मिला हुआ गिफ्ट, गॉड ऑफ गिफ्ट।”
हाल ही में, अथिया शेट्टी के पिता और सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर अपनी पोती के बारे में कुछ बात की थी। उन्होंने लिखा था कि यह जानना कि जीवन कैसे काम करताहै, बहुत मजेदार है। आप पूरी जिंदगी इन चीजों का पीछा करते में बिताते हैं जो आपको लगता है कि वे आपको खुशी दे सकती हैं। सही रोल, सही डील, बड़ा ऑफिस, अच्छा पैसा और फेम आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैंने क्या सीखा है?
असली खुशी छोटी चीजों में मिली है। दादा बनना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह एक ऐसी खुशी है जो पूरी तरह से शुद्ध है और पूरी दुनिया की किसी भी चीज से अछूती।
View this post on Instagram