Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान, घर में कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी

अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान, घर में कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी

जयपुर। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व होता है। इस दिन को सुख, समृद्धि और अनंत पुण्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन दान करना कभी व्यर्थ नहीं जाता। अक्षय तृतीया का दिन किया दान काफी फलदायी होता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस साल […]

Advertisement
Akshaya Tritiya 2025
  • April 21, 2025 6:22 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्व होता है। इस दिन को सुख, समृद्धि और अनंत पुण्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन दान करना कभी व्यर्थ नहीं जाता। अक्षय तृतीया का दिन किया दान काफी फलदायी होता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।

किन चीजों का करें दान

अक्षय तृतीया के दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है। जो लोग इस दिन दान करते हैं, उनके घर में अन्न, धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों का करना चाहिए दान।

कपड़ा

अक्षय तृतीया के दिन कपड़ों का दान शुभ माना जाता है। इस दिन अगर कपड़े दान किए जाएं तो बड़ा पुण्य प्राप्त होता है। वस्त्रों के दान से जीवन में सुख और शांति बनी रहती है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि दान केवल उन लोगों को किया जाए, जिन्हें असलियत में उसकी जरूरत है, ताकि आपके दान से किसी का कल्याण हो सके।

अन्न

अक्षय तृतीया के दिन अन्न का दान भी किया जाता है। इस दिन अन्न का दान करने से इच्छाओं की पूर्ति होती है। कहा जाता है कि इस दिन यदि किसी भूखे को खाना खिलाने या अन्न दान करने से इच्छा की पूर्ति होती है। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा भी खुश होती हैं, जिससे घर की रसोई में कभी भी अन्न से खाली नहीं रहती।

सोना-चांदी

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी का दान करना भी लाभ देता है। सोना-चांदी का दान करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं। सोना-चांदी का दान करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर में किसी तरह का कोई कलह नहीं होता है। न घर में आर्थिक तंगी आती है।


Advertisement