Advertisement
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • भीषण गर्मी के कारण स्कूल के समय में बदलाव, जानें किस टाइमिंग में खुलेगा विद्यालय

भीषण गर्मी के कारण स्कूल के समय में बदलाव, जानें किस टाइमिंग में खुलेगा विद्यालय

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यानी 21 अप्रैल को स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जिले के […]

Advertisement
Change in school timing
  • April 21, 2025 10:45 am IST, Updated 9 hours ago

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यानी 21 अप्रैल को स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के समय को कम किया जाएगा।

नियम का पालन न करने पर कार्रवाई

जारी आदेश के मुताबिक अब जिले के सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। हालांकि, स्कूल के स्टाफ और टीचर के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। टीचर और स्टाफ को अपने तय समय पर ही स्कूल में आना होगा। इस आदेश को लेकर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों और कर्मचारियों के लिए लिया फैसला

वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक ही खोले जाएंगे। ताकि बच्चे दोपहर के समय अपने घर में रहें। यह बदलाव बच्चों और कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए किया गया है। तेज धूप और बढ़ती गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बच्चों की सेहत पहली प्राथमिकता

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल प्रशासन और पैरेंट्स से इस नए समय सारणी का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है। बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।


Advertisement