Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • नीरज उधवानी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे कई नेता, सीएम भजनलाल ने परिवार को दी सांत्वना

नीरज उधवानी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे कई नेता, सीएम भजनलाल ने परिवार को दी सांत्वना

जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को आज आखिरी विदाई दी जाएगी। नीरज उधवानी का झालाना स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले नीरज के शव को आखिरी दर्शन के लिए मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रखा गया। पार्थिव शरीर को आवास पर लाया गया […]

Advertisement
Neeraj Udhwani Last Rites
  • April 24, 2025 4:55 am IST, Updated 7 hours ago

जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को आज आखिरी विदाई दी जाएगी। नीरज उधवानी का झालाना स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले नीरज के शव को आखिरी दर्शन के लिए मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रखा गया।

पार्थिव शरीर को आवास पर लाया गया

जहां सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेता नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। बुधवार देर रात नीरज के शव को जयपुर लाया गया। जहां पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। रात 8 बजकर 50 मिनट पर सुरक्षा के बीच नीरज का पार्थिव शरीर फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी पहुंचा। जहां सीधे ही पुलिस शव को अंदर लेकर चली गई और रेजीडेंसी का मुख्य गेट बंद कर दिया।

आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे कई नेता

इस बीच सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। नीरज के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार यानी आज सुबह 9 बजे झालाना स्थित श्मशान घाट ले जाया जाएगा। नीरज के घर के बाहर डेढ़ सौ से ज्यादा सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी उनके घर पहुंची। साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे।

नीरज के परिवार को सांत्वना दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीद हुए नीरज उधवानी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान नीरज के परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे। सीएम भजनलाल ने नीरज के परिजनों को सांत्वना दी। नीरज उधवानी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। केंद्र ने कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन ऐसे और फैसलों की जरूरत है।


Advertisement