Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की हुई मौत

पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की हुई मौत

जयपुर। राजस्थान में पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतकों […]

Advertisement
road accident in Pali
  • May 2, 2025 9:46 am IST, Updated 1 day ago

जयपुर। राजस्थान में पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग सवा तीन बजे ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का कारण कार चालक का संतुलन खोना बताया जा रहा है। हो सकता है कि ड्राइवर को नींद आ गई हो, इस वजह से यह हादसा हुआ। कार में कुल सात लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई। बाकी के तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी

सभी लोग मुंबई से पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कला गांव आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के पीछे से ट्रक में घुसने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पाली में यह हादसा तेज रफ्तार में ड्राइविंग करने और लापरवाही की वजह से हुआ।


Advertisement