राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। नागौर और हनुमानगढ़ में ओले गिरे। उदयपुर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ […]
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। नागौर और हनुमानगढ़ में ओले गिरे। उदयपुर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी तक बना हुआ है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा बीकानेर, जोधपुर के साथ नागौर और शेखावाटी क्षेत्र में काफी बारिश हुई। नागौर और हनुमानगढ़ में रविवार दोपहर बाद ओले भी गिरे। करीब एक दर्जन जिलों में बारिश होने की वजह से प्रदेश में अभी तक मौसम सुहाना बना हुआ है। यानी गर्मियों के महीनों में भी फिलहाल गर्मी नहीं सता रही है। तेज आंधी और बारिश की वजह से गर्मी से बड़ी राहत मिली हुई है। वही उदयपुर जिले के वल्लभनगर में स्थित तारावट गांव में सोमवार को बिजली गिरने से एक महिला टमुबाई की मौत हो गई। वह एक अन्य महिला के साथ खेत में बकरिया चरा रही थी। अंधड़ और तेज बारिश के दौरान वे दोनों महिलाएं पेड़ की ओट में खड़ी हो गई थी। तभी बिजली गिरी जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी झुलस गई।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार 12 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर और पाली जिले शामिल है। इन जिलों में तेज बारिश के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। ऐसे में कल रविवार की ही तरह आज सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तरबतर रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आंधी और बारिश का मौसम सोमवार और मंगलवार तक ही जारी रहने की संभावना है। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे धीरे कम होने लगा है। पहले पूरे राजस्थान पर इसका असर था जो कि अब आधा राजस्थान पर रह गया है। मंगलवार 13 मई को करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर में भी आंधी और बारिश की संभावना है इसके बाद बुधवार 14 मई से प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरु होने वाला है।