Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Weather Today: बॉर्डर इलाके फिर से तपे, गंगानगर में पारा 45° पार, कई जिलों में लू का कहर

Rajasthan Weather Today: बॉर्डर इलाके फिर से तपे, गंगानगर में पारा 45° पार, कई जिलों में लू का कहर

राजस्थान में हीट वेव का दौर फिर शुरू हो गया है। सीमावर्ती जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में हीट वेव भी चली है। वहीं, गंगानगर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। प्रदेश के बॉर्डर फिर से भीषण गर्मी से तपने […]

Advertisement
rajasthan
  • May 15, 2025 4:08 am IST, Updated 12 hours ago

राजस्थान में हीट वेव का दौर फिर शुरू हो गया है। सीमावर्ती जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में हीट वेव भी चली है। वहीं, गंगानगर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया।

प्रदेश के बॉर्डर फिर से भीषण गर्मी से तपने लगे हैं। अधिकतम तापमान 45 डिग्री का स्तर पार कर गया है। प्रदेश पश्चिमी जिलों में जबरदस्त हीट वेव चलनी शुरू हो गई हैं। बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे गर्म रहा था । यहां पर अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री पहुंच गया। वहीं पर मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में तापमान का स्तर इसी के आस-पास बना रहेगा। इसके बाद फिर से धूल भरी आंधी और बारिश का दौर चलेगा। बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की वर्षा देखने को मिली है। हवा में आर्द्रता का स्तर 15 से 50 प्रतिशत के बीच बना हुआ है। प्रदेश के 15 शहरों में अधिकतम पारा 40 डिग्री के स्तर को पार कर चुका है।

2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी हीट वेव जारी रह सकती हैं। प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में अधिकतम 40.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 39.2 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 41.8 डिग्री, पिलानी में 42.7 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री और कोटा में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री तथा गंगानगर में 45.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।


Advertisement