Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में भीषण गर्मी का आगाज, गंगानगर में पारा 46 डिग्री तक

राजस्थान में भीषण गर्मी का आगाज, गंगानगर में पारा 46 डिग्री तक

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप महसूस होने लगा है। 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। इस दिन सूर्य का प्रवेश 9 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में होगा। ये 9 दिन राजस्थान में गर्मी के लिहाज से सबसे भीषण माने जाते हैं। 25 […]

Advertisement
rajasthan weather
  • May 16, 2025 4:11 am IST, Updated 5 days ago

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप महसूस होने लगा है। 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। इस दिन सूर्य का प्रवेश 9 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में होगा। ये 9 दिन राजस्थान में गर्मी के लिहाज से सबसे भीषण माने जाते हैं।

25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है लेकिन राजस्थान में अभी से ही गर्मी अपने चरम पर है। प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर 46 डिग्री के पास पहुंच गया है। हालांकि अप्रैल के अंत में पारा 47 डिग्री को छू गया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पारा 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है।
सूर्यनारायण 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके 15 दिन बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद शास्त्री बताते हैं कि इस साल हिंदू संवत्सर के राजा सूर्य ही हैं। जब सूर्य वर्ष के राजा होते हैं तो उस साल भीषण गर्मी, अतिवृष्टि और अनावृष्टि की आशंका रहती है।

बीते 24 घंटों में राजस्थान में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम पारा 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों जोधपुर तथा बीकानेर में धूल भरी हवाएं चलेंगी। यहां अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। सीमावर्ती जिलों में पारा 45 डिग्री के आसपास रह सकता है। इस दौरान हीट वेव्स का भी प्रभाव रहेगा। वहीं आज कोटा तथा उदयपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन होने की संभावना है, जबकि बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान की स्थिति इसी प्रकार रही। अजमेर में 41.3, भीलवाड़ा में 41.6, अलवर में 41.6, जयपुर में 42.4, पिलानी में 43.6, कोटा में 42.6, बाड़मेर में 44.3, जैसलमेर में 44.9, जोधपुर में 42.5 तथा बीकानेर में 44.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।


Advertisement