जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने अलवर में आयोजित कार्यक्रम “श्वेत क्रांति 2.0 और दुग्ध दिवस” को संबोधित किया। सरस डेयरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन अलवर से दूध क्रांति की शुरुआत हुई थी। अलवर डेयरी की शुरुआत 500 लीटर से हुई थी। आज 31 हजार […]
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने अलवर में आयोजित कार्यक्रम “श्वेत क्रांति 2.0 और दुग्ध दिवस” को संबोधित किया। सरस डेयरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन अलवर से दूध क्रांति की शुरुआत हुई थी। अलवर डेयरी की शुरुआत 500 लीटर से हुई थी। आज 31 हजार समितियों के जरिए 1 लाख लीटर दूध बेचा जा रहा है। इससे किसानों को फायदा होने के साथ ही महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने पेपर लीक मामले पर भी बयान दिया है।
सीएम भजनलाल ने अपने बयान में कहा कि जिन लोगों ने पेपर लीक किया, उनकी संख्या 300 हो गई है। पेपर लीक करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए के एमओयू किए हैं। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। साल 2027 तक किसान को दिन में बिजली मिलेगी। गांवों में बिजली के फीडरों की मरम्मत की जा रही है। किसानों को सरकार कम कीमत पर ऋण देने का काम कर रही है। साल 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव आया है। देश की सेना ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री मंगला योजना के तहत 37 हजार से ज्यादा किसानों को ऋण मुहैया कराया गया। वहीं कांग्रेस के नेता केवल ट्वीट करते हैं।”
राजस्थान के सीएम ने कहा कि दुग्ध क्रांति से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। प्रदेश सरकार ने सबसे पहले किसानों के बारे में सोचा है। प्रदेश के किसान को पानी की आवश्यकता है, डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए पानी उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में केवल जनता को लूटा गया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हर साल के काम का हिसाब जनता को देती है। ईआरसीपी योजना का काम आरंभ हो गया है। राजस्थान के पानी को रोकने का काम चल रहा है। प्रदेश में जहां पानी होगा, वहां का किसान समृद्ध होगा।