Monday, November 25, 2024

राजस्थान: सीएम गहलोत ने अतीक अहमद एनकाउंटर मामले में योगी सरकार पर साधा निशाना

जयपुर। आज राजस्थान पुलिस दिवस है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौराम उन्होंने कहा कि यूपी में जो रहा है उसे देश देख रहा है.उन्होंने कहा कि घटना किसी के साथ भी हो सकती है. कानून के अंतर्गत अगर कार्रवाई होगी तब जाकर देश में कानून व्यवस्था कायम रहेगी।

यूपी सरकार पर साधा निशाना

आज राजस्थान पुलिस दिवस है. इस मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर अपनी उपस्थति दर्ज की. जिसके बाद उन्होंने पुलिस द्वारा किए जा रहे परेड का निरक्षण कर सलामी दी. कार्यक्रम में सीएम ने भाषण भी दिया। कार्यक्रम के बाद पुलिस कांफ्रेंस करके यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने अतीक अहमद एनकाउंटर पर जवाब देते हुए कहा कि यूपी में जो हो रहा है उसे पूरा देश देख रहा है. कानून का राज नहीं रहेगा तो यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है. कानून के अन्तर्गत कार्रवाई होने से देश में कानून व्यवस्था कायम रहेगी, देश एक रहेगा, अखंड रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी जाती-धर्मो के बीच में कॉन्फिडेंस रहेगा। उन्होंने कहा कि यही तरीका है ऐसा मेरा मानना है.जो यूपी में हो रहा है वो बहुत आसान काम है. मुश्किल का काम यह है कि आप कानून का पालन करो, सबको न्याय सुनिश्चित करों। उन्होंने कहा कि ये मेरा मानना है.

राजस्थान में पुलिस का रिस्पांस बुलंद है- सीएम गहलोत

आपको बता दें कि कानून व्यवस्था की महत्ता को साझा करने के बाद जब उनसे राजस्थान पुलिस को लेकर सवाल पूछा गया तो उसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में पुलिस का रिस्पांस बुलंद है, वह अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्राइम पर लगाम लगी रहे, कोई ऐसे पैदा नहीं हो जो गैंगस्टर हो. गैंगस्टर पैदा होने ही क्यों दिया जाए? पुलिस प्रशासन का काम है कि कोई युवक अगर गलत रास्ते पर जा रहा है तो समय रहते पुलिस अंकुश लगाए और कड़ी कार्रवाई करें जिससे गैंगस्टर बने ही नहीं। राजस्थान में कानून व्यवस्था अच्छी है.

Ad Image
Latest news
Related news