Friday, November 8, 2024

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आलाकमान को चुनौती: पायलट के खिलाफ एक्शन हुआ तो छठी का दूध याद दिला देंगे

झुंझुनूं: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला भी मौजूद रहे। वहीं पायलट ने मंच से एक बार फिर वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया तो उनके समर्थक राजेंद्र गुढा ने सीधा आलाकमान को चुनौती दे डाली। गुढा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा यदि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है तो छठी का दूध याद दिला देंगे।

पायलट के साथ 36 कौम खड़ी है

राजेंद्र गुढा ने मंच से सम्बोधित करते हुए सीधे आलाकमान को चुनौती दे डाली। गुढ़ा ने कहा कि आप चिंता मत करना, राजस्थान की 36 कौम और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे जी-जान देने के लिए खड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर किसी ने अपनी माँ का दूध पीया है तो पायलट साब के खिलाफ कोई अनुशासन की कार्रवाई करके बताओ, तो छठी का दूध याद दिला देंगे।

Ad Image
Latest news
Related news