जयपुर। राजस्थान में 20 हजार से अधिक वेंडर हड़ताल पर हैं. जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई है.
स्टांप वेंडर हड़ताल पर
आपको बता दें कि राजस्थान में 20 हजार स्टांप वेंडर मंगलवार यानी आज हड़ताल पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार स्टांप वेंडर्स मोबाइल एप्लीकेशन से स्टांप बेचने का विरोध कर रहे हैं. इस संबंध में स्टांप वेंडर्स ने सोमवार को जिला कलेक्टर राजपुरोहित को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा था. स्टांप वेंडर्स ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं सुनी तो वे अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि राजस्थान सरकार ने जनवरी महीने से स्टांप विक्रेताओं को मोबाइल ऐप से स्टाम्प बेचने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। और इसी योजना का विरोध स्टांप वेंडर्स कर रहे हैं. वहीं पहले भी कई जिलों में स्टांप वेंडर्स मोबाइल ऐप से स्टांप बेचने के पायलट प्रोजेक्ट के विरोध में कार्य बहिष्कार कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान लाइसेंस्ड स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन की ओर से यह हड़ताल की गई है।
एसोसिएशन के सचिव ने दी जानकारी
बता दें कि एसोसिएशन के सचिव महेश झालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक और वित्त विभाग के सचिव एवं अतिरिक्त सचिव के साथ स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन की मीटिंग हो चुकी है। लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांगों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कि सरकार के इस निर्णय से 20 हजार स्टांप वेंडर्स पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है और ये सभी परिजन और बच्चों के भविष्य को लेकर भी संशय में है। उन्होंने कहा कि पहले दिन 18 अप्रेल को राजस्थान के सभी 20 हजार स्टांप वेंडर्स एक दिन की हड़ताल करेंगे। यदि सरकार सुनवाई नहीं करेगी तो फिर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।