Friday, November 8, 2024

राजस्थान: प्रदेश के एकमात्र स्कूल में दाखिला लेने की अंतिम तारीख, जानिए डिटेल्स

जयपुर। प्रदेश की एकमात्र सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में 12 खेलो में रिक्त सीटों पर आवासीय छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. स्कूल के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन 25 अप्रैल से लेकर 25 मई तक कार्यालय दिवस के दौरान कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. तथा आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मई को शाम 5 बजे तक रहेंगी.

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के रिक्त पदों पर आवेदन

शेखावत ने बताया कि आवेदन पत्र की राशि रुपए 150 है आवेदन पत्र को डाक से मंगवाने के लिए स्वयं का पता लिखा लिफाफा एवं 200 रुपए का रेखांकित पोस्टल ऑर्डर प्रधानाचार्य सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के नाम से भेजें. उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए स्टूडेंट्स राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के लिए विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर से संबंधित खेल का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. वे बताते है कि इस स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक 244 सीटों पर प्रवेश मिलता है. उन्होंने बताया कि आवेदक छात्र की आयु 31 दिसंबर 2023 को कक्षा 6 में 12 वर्ष, कक्षा 7 में 13 वर्ष, कक्षा 8 में 14 वर्ष, कक्षा 9 में 16 वर्ष, कक्षा 10 में 17 वर्ष, कक्षा 11 में 18 वर्ष, कक्षा 12 में 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. शेखावत ने बताया कि गैर आवासीय छात्र भी विभागीय नियमानुसार प्रवेश कर सकते है. इसके लिए स्कूल की विवरणिका में विस्तृत रूप से दिखाया गया है.

इन खेलों में होगा दाखिला

बता दें कि इस स्कूल में 12 खेलो में एडमिशन होगा. जिसमें बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, कब्बड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती सहित खेलो में एडमिशन होगा.

Ad Image
Latest news
Related news