झुंझुनूं: 24 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होने वाले “महंगाई राहत कैंपों” को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इसी क्रम में झुंझुनूं के नवलगढ़ में प्रधान दिनेश सुुंडा की अध्यक्षता में महंगाई राहत कैंप तैयारी व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में प्रधान दिनेश सुुंडा ने बताया कि 24 अप्रैल से लगने वाले “महंगाई राहत कैंपों” में अधिक से अधिक लोगो को फायदा पहुंचे इसके लिए सरकार और प्रशासन प्रचार-प्रसार करने में जुटे है। वहीं हर पंचायत में दो-दो दिन कैंपों का दिन तय किया गया है। इसके अलावा पंचायत समिति परिसर में भी एक टीम लगाकर नियमित कैंप का आयोजन किया जाएगा।
10 योजनाओं के जरिए राहत
सुुंडा ने बताया कि इन कैंपों में राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं के जरिए राहत लेने के आवेदन तैयार किए जाएंगे। जिससे कोई वंचित ना रह जाए. यह सुनिश्चित करने ग्राम विकास अधिकारियों, सरपंचों और पंचों के अलावा पंचायत समिति सदस्यों का काम है। उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गर्मी का मौसम है। ऐसे में आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। छांव, ठंडा पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें।
इन लोगो की रही मौजूदगी
इस मौके पर बीडीओ राकेश शर्मा, एईएन प्रकाश चौधरी, सीडीपीओ अनुजा चौधरी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्योपाल,सरपंच महेंद्र सैनी, प्रगति प्रसार अधिकारी राधाकृष्ण सुंडा, प्रोग्रामर विनोद कुमारी, सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सैनी, बंशीधर कालेर, मनोज सैनी, सहायक कृषि अधिकारी सुभाष सीगड़,बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र कडवाल, पबाना सरपंच विजेंद्र डोटासरा, निवाई सरपंच मंजू श्रवण निवाई, , सरपंच महेंद्र सैनी, सरपंच सुशीला, सरपंच सम्पत देवी, सरपंच करणीराम, सरपंच प्रतिनिधि राजेश ऐचरा , कैरू सरपंच सन्तोष देवी व सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश,सरपंच राजेंद्र शेखावत आदि मौजूद थे।