राजस्थान: एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। सीकर में रविवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में भी दोपहर बाद तेज आंधी चली और कुछ इलाकों में बरसात भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली भी गिरने की सम्भावन जताई गयी है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बरसात
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में सक्रीय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, नागौर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, झुंझुनूं, चूरू, सीकर में कहीं-कहीं पर तेज बरसात हो सकती है।
वहीं 4 घंटों में जयपुर,अलवर, हनुमानगढ़, भरतपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, दौसा और बीकानेर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में धूलभरी आंधी, बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।