जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 स्थित परशुराम सर्किल पर लगे भगवान परशुराम का परसा खंडित होने से माहौल बिगड़ गया है। इस घटना से इलाके में काफी तनाव है जिसके लेकर पुलिस सतर्क हो गयी है। सुचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। वहीं ब्राह्मण समाज के लोगो की बेचैनी भी बढ़ गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला की सेल्फी लेने के दौरान फरसा टूट गया। इसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली।
भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित
पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अभय कमांड के कैमरों को चेक किया गया। अभय कमांड के कैमरे में एक युवक की पहचान की गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि भगवान परशुराम के साथ सेल्फी लेने सर्कल पर चढ़ा था। सेल्फी लेने के दौरान वापस उतरते समय हाथ फंसने से फरसा खंडित हो गया। मामला साफ होने के बाद ब्राह्मण समाज ने खंडित फरसे को ठीक करना शुरू किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित होने के मामले में संभावित एजेंसी को बता दिया गया है।