Friday, November 22, 2024

राजस्थान: केंद्र सरकार ने नागौर वासियों को दी बड़ी सौगात, लकवा ग्रस्त रोगियों को मिलेगा फायदा

नागौर: राजस्थान के नागौर जिला वासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी। जिससे नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के रेण उपखंड पर लकवा ग्रस्त और बीमार रोगियों को राहत मिलेगी। नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के रेण गांव के रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार ने राजसमंद सासंद दिया कुमारी ने सासंद कोष से दो बैटरी से स्वचालित कार दी। आपको बता दें नागौर जिले में कुचेरा के पास बुटाटी गांव में लोकदेवता चतुरदास महाराज का मंदिर है, जहां लकवे का इलाज निशुल्क होता है । केवल वहां फेरी देने से हर रोज करीब राजस्थान सहित पूरे भारत भर के लोग पहुंचे हे । यहां पर हर रोज प्रतिदिन 2 से 3 हजार लोग पहुंचे हैं। जो श्रद्धालु रेल से पहुंचते हैं वह ट्रेन रेण स्टैंड पर उतरते हैं। जिस कारण यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने से दिक्क्तों का सामना करने है ,खासकर जो लकवा ग्रस्त और बीमार है वह परेशान होते हैं। जिसके चलते राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने अपने सांसद को से 2 बैटरी से स्वचालित कार सेवा की गाड़ियां प्लेटफार्म को भेंट की है। जिसका आज उन्होंने फीता काटा।

सांसद दिया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

उद्घाटन समारोह में केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार को विकास में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केवल घोषणा कि है। केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पूर्ण रूप से राज्य सरकार लागू नहीं कर सकी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही अन्य रेलगाड़ियों का रेल स्टेशन पर ठहराव का आश्वासन भी दिया है।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर रेल मंडल प्रबंधक पंकज कुमार मेड़ता, प्रधान संदीप चौधरी सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Related news