Thursday, September 19, 2024

राजस्थान: आज महंगाई राहत कैंप का दूसरा दिन, सीएम अशोक गहलोत ने किया निरिक्षण

जयपुर। आज महंगाई राहत कैंप का दूसरा दिन है. सीएम गहलोत ने चौमूं के कालडोरा कैंप का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान PCC गोविन्द डोटासरा समेत PCC मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल मौजूद रहे. वहां जनता को सम्बोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी की मार है.उन्होंने कहा कि गरीब-आमिर के बीच खसि नहीं बननी चाहिए। वहीं महंगाई शिविर की बात करते हुए उन्होंने कलह कि शिविर में 10 से ज्यादा योजनओं का का लाभ मिल रहा है. गहलोत ने कहा मै खुद इंग्लिश के खिलाफ था. आज मालूम चल रहा है इंग्लिश का क्या महत्व है. गहलोत ने अन्य योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि हम उड़ान योजना के जरिए सैनेटरी दे रहे है. उन्होंने कहा कि 2 महीने तक महंगाई राहत कैंप लगाया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news