Friday, November 22, 2024

Rajasthan Covid Update: राज्य में कोरोना का कहर जारी ,तीन की मौत

जयपुर: राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 428 नए मामले आए है । इसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 82 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39-39, बीकानेर में 30, सीकर में 26, जोधपुर एवं दौसा में 17-17 मामले सामने आए हैं।
वहीं झीलों की नगरी उदयपुर में 13, चुरु में दस, बांसवाड़ा में आठ, प्रतापगढ में सात,भीलवाड़ा में सात,टोंक में छह, पाली एवं झुंझुनूं में पांच-पांच, सवाईमाधोपुर में तीन, राजसमंद, जालोर, जैसलमेर एवं हनुमानगढ़ में दो-दो एवं गंगानगर, झालावाड़, सिरोही में एक और अजमेर में एक मरीज आए हैं। इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 235 हो गई ।

सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 हुई

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 है, इनमें सर्वाधिक 903 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि भरतपुर में 440, उदयपुर में 269, जोधपुर में 178, बीकानेर 202, बीकानेर में 202, अलवर में 190, अजमेर में 197, नागौर में 157, बांसवाड़ा में 114 एवं सीकर में 101 सक्रिय मरीज है जबकि शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है।

Ad Image
Latest news
Related news