जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत 27 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में भाजपा की जनाक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पर निशाना साधा।
सीएम को रावण से किया संबोधित
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 27 अप्रैल यानी गुरूवार के दिन उदयपुर के चित्तौड़गढ़ में भाजपा जान आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। मंत्री शेखावत ने गहलोत की तुलना रावण से कर दी. मंच पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में रामराज्य की स्थापना करनी है तो राजनीती के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी। जनाक्रोश रैली के बाद सुभाष चौक पर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और राज्य सरकार की असफलताओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर करौली में हुए दंगों को लेकर दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी तथा चालान पेश किए जाने के बजाया तुष्टीकरण की नीति अपनाई गई। उसी का नतीजा है कि अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए। उसी का परिणाम था कि उसके बाद भीलवाड़ा, जोधपुर तथा उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा सामने आई।
डिलीट होगी गहलोत सरकार
वहीं भाजपा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बार -बार यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार रिपीट होगी। जबकि सच्चाई यह है कि यह सरकार डिलीट होने जा रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अंतिम सांस गिन रही है. महंगाई राहत कैंप को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार पांच साल के लिए नहीं बल्कि पचास साल के लिए राहत लेने जा रही है.