Thursday, November 21, 2024

सीनियर टीचर के लिए RPSC ने जारी किए जरूरी निर्देश

जयपुर :RPSC 2nd Teacher Admit Card 2023 आरपीएससी (RPSC) यानी Rajasthan Public Service Commission ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. एक जारी नोटिस के अनुसार RPSC 2nd सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) का एडमिट कार्ड एक्जाम के दो दिन पहले जारी किए जाएंगे. विभाग ने इससे संबंधित एक दस्तावेज भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. बता दें कि आरपीएससी 2nd टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 10 फरवरी को उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आरपीएससी ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) का सिलेबस पूरा किया जा रहा है. बता दें कि आरपीएससी सीनियर टीचर एडमिट कार्ड लिंक एसएसओ की वेबसाइट यानी sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को बस एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ नोट कर रखने की जरुरत है. इन सारे इनपुट से ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पाएंगे.

बता दें कि इसके लिए आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती की तैयारी अंतिम दौर पर है. अगर परीक्षा की गाइडलाइन की बात की जाए तो इस बार परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रो पर पहुंचना होगा. दस्तावेज के रूप में उम्मीदवारों का आधार कार्ड उनका सबसे जरूरी दस्तावेज होगा. इसके साथ ही ओरिजनल आईडी प्रमाण, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस भी पास रखें, इनके बिना एक्जाम में एंट्री मिलने में समस्या हो सकती है.

एक्जाम की डेट्स

संस्कृत- 14 फरवरी 2023 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
मैथेमेटिक्स- 15 फरवरी 2023 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
इंग्लिश- 15 फरवरी 2023 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
G.K एंड एजुकेशन साइकोलॉजी (ग्रुप A)- 12 फरवरी 2023 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
G.K एंड एजुकेशन साइकोलॉजी (ग्रुप B)- 12 फरवरी 2023 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
सोशल साइंस – 13 फरवरी 2023 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
हिंदी- 13 फरवरी 2023 02:00 बजे से 04:00 बजे तक
साइंस – 14 फरवरी 2023 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

Ad Image
Latest news
Related news