Friday, November 22, 2024

राजस्थान: पीएम मोदी का हो सकता है मेवाड़ आगमन

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मेवाड़ जा सकते हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि PM यहां आकर श्रीनाथ जी के दर्शन कर सकते हैं.

पीएम का मेवाड़ आगमन

आपको बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने नरेन्द्र मोदी के नाथद्वारा की सुझाई गई यात्रा को लेकर संभाग के विभिन्न अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां दामोदरलाल महाराज स्टेडियम का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम विवेक रावत, आरपीएफ कमांडेट अमिताभ, वरिष्ठ डीईएन कॉर्डिनेशन अशोक धाकड़, प्रियंका मीणा, वरिष्ठ डीईई अशोक मीणा, मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जीतेन्द्र ओझा समेत अन्य अधिकारियों ने दामोदरलाल महराज स्टेडियम का निरिक्षण किया। इस स्थान पर संभावित प्रधानमंत्री की बैठक के तहत व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी श्रीनाथजी के दर्शन करने 10 या 12 मई को आ सकते हैं। यह तथ्य अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है। रात्रि आराम नाथद्वारा में भी किया जा सकता है। इसके बाद, प्रधानमंत्री का माउंट आबू जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा सकता है।

चुनावी माहौल में PM का दौरा

आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले है. ऐसे में दोनों पार्टियों द्वारा जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है. कुछ दिन पूर्व प्रियंका गांधी राजस्थान के रणथम्भौर आईं थी. वहीं अब प्रधानमंत्री का भी आगमन है. पूर्व जानकारी के अनुसार PM 12 मई को सिरोही आने वाले थे जो बदलकर 10 मई. यानी PM 10 मई को सिरोही जिले के आबूरोड का दौरा करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news