राजस्थान के हनुमानगढ़ में 8 मई को एक भारतीय लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. यह विमान भारतीय वायु सेना का MiG-21 बताया जा रहा है. इस घटना से तीन लोगों की मौत हो गई है.
तीन लोगों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार इस घटना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. यह हादसा हनुमानगढ़ के बहलोलनगर जिला में हुआ. दरअसल जिनकी मौत हुई उनके घर पर ही विमान आकर क्रैश हो गया जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई. एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विमान के पायलट को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है. वहीं पायलट को मामूली चोटें आई है.
लड़ाकू विमान हुआ क्रैश
आपको बता दें कि सोमवार को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान MiG-21 राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया. इस विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित है. वहीं आर्मी का हेलीकाप्टर घटनास्थल पर पहुंच गया है और पायलट को रेस्क्यू भी कर लिया है.
इसके पहले भी क्रैश हुआ था विमान
बता दें कि इसके पहले भरतपुर में ट्रेनिंग अभ्यास के दौरान दो भारीतय वायु सेना के फाइटर जेट्स क्रैश हो गए थे. यह फाइटर जेट्स सुखोई-30 और मिराज 2000 थे. इस घटना में एक विमान वहीं एक लड़ाकू विमान मध्यप्रदेश के मुरैना में क्रैश हुआ था जबकि एक विमान भरतपुर में क्रैश हो गया था.
जम्मू कश्मीर में भी हुआ था क्रैश
पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. वहीं अप्रैल के महीने में कच्ची में एक हेलिकॉपटेर क्रैश हो गया था. दरअसल कोस्ट गार्ड के हेलीकाप्टर ने परिक्षण के दौरान लैंडिंग में परेशानी होने की वजह से विमान की क्रैश लैंडिंग हुई थी. पिछले साल अक्टूबर महीने के दौरान अरुणांचल प्रदेश में दो विमान क्रैश हो गए थे.
रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने पिछले वर्ष जुलाई में सूचित किया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त होने पर जुड़वां सीटों वाले मिग -21 ट्रेनर विमान में दो पायलटों की मृत्यु हो गई थी।