Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election: PM मोदी से पहले राहुल गांधी का राजस्थान दौरा

जयपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का आज प्रचार-प्रसार ख़त्म हो गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र नेताओं का अब राजस्थान दौरा शुरू होने वाला है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान आ रहे है। लेकिन पीएम के दौरे से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी का माउंट आबू में कार्यक्रम आयोजित कर दिया है। इसे कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है।

कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को करेंगे संबोधित

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले माउंट आबू आ रहे हैं। राहुल गांधी देलवाड़ा के स्वामीनारायण धर्मशााला में कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी का अचानक बना दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सर्वोदय संगम और राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने राजस्थान के माउंट आबू आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के 10 दिवसीय सर्वोदय संगम कैंप का 9 मई को समापन सत्र होगा, जिसमें युवा कांग्रेस के नेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। राहुल गांधी इसी कैंप को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि आज से पहले राहुल गांधी का राजस्थान दौरा तय नहीं था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माउंट आबू, आबू रोड और नाथद्वारा के दौरे को देखते हुए राहुल गांधी एक दिन पहले ही राजस्थान आ रहे हैं।

राहुल गाँधी का कार्यक्रम

1- सुबह 08.10 बजे- नई दिल्ली से उदयपुर के लिए इंडिगो फ्लाइट से रवाना होंगे।
2- सुबह 09.25 बजे- फ्लाइट उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
3- सुबह 09.45 बजे- उदयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना।
4- सुबह 10.30 बजे- पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे राहुल गांधी।
5- सुबह 11.20 बजे- माउंट आबू के देलवाड़ा में स्वामीनारायण धर्मशाला में कांग्रेस द्वारा आयोजित सर्वोदय मंगल कार्यक्रम के 6- ट्रेनिंग कैंप में पहुंचेंगे राहुल गांधी।
7- शाम 04.30 बजे- आबू रोड के लिए रवाना होंगे।
8- शाम 05.20 बजे- माउंट आबू के पोलो ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट जाएंगे।
9- शाम 06.50 बजे- उदयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना।
10- रात 08.10 बजे- नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

10 मई को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

राहुल के दौरे के अगले ही दिन 10 मई को पीएम मोदी मेवाड़ में चुनावी शंखनाद करेंगे। यहां पीएम मोदी के चार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी राजसमंद के नाथद्वारा में सुबह श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। फिर सिरोही में विकास कार्यों, रेलवे आमान परिवर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विजिट करेंगे। इसके साथ ही आबू रोड पर मानपुर एयर स्ट्रिप के पास पीएम की विशाल जनसभा रखी गई है। जिसमें 1 लाख लोगों की भीड़ का टारगेट प्रदेश बीजेपी ने रखा है।

Ad Image
Latest news
Related news