जयपुर: अशोक गहलोत अगले 10 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करने वाले हैं. हर बार के जैसे इस बार भी गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को बजट पर महंगा गिफ्ट देने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार गहलोत सरकार विधायकों को हाइटैक बनाने के लिए उन्हें किंडल ई बुक देगी. बता दें कि विधानसभा में बजट पेश होने के बाद प्रत्येक विधायक को बजट के संबंधित दस्तावेज एक ब्रीफकेस में रखकर दिए जाते हैं. इसी कड़ी में इस बार भी बजट पेश होने के बाद सरकार द्वारा विधायकों को लगभग 25 हजार रुपये कीमत की किंडल-ई बुक दी जाएगी. साथ ही इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ है कि इस बार बीजेपी के विधायक सरकार द्वारा दी जाने वाली इन गिफ्ट को लेते हैं या नहीं. बता दें कि पिछली बार बीजेपी विधायको ने सरकार द्वारा दी गई गिफ्ट को लौटा दिया था.
पिछली बार दिया गया था IPHONE 13
बता दें कि गहलोत सरकार की ओर से पिछले साल बजट में विधायकों को आई फोन-13 दिया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्होंने निर्णय लिया था कि उनकी पार्टी के विधायक आई फोन-13 नहीं लेंगे. उसके बाद बीजेपी विधायकों ने सरकार द्वारा दिए तौफे लौटा दिए थे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि सभी बीजेपी विधायकों ने आई फोन 13 ले लिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने आईफोन 13 को लौटा दिया था.
स्कूल-कॉलेज में बजट दिखाया जाएगा
बजट के प्रसारण के लिए कार्यालय आयुक्त राजस्थान जयपुर ने यह फरमान जारी किया है, जारी फरमान में कहा गया है कि स्कूल कॉलेज में छात्रों को स्टेज, हाल, या सभा कक्ष में बजट का कार्यक्रम सुनाया जाएगा. ताकि छात्र भी राजस्थान के इस नए बजट से परिचित हो सकें. वो भी जानें कि सरकार के पिटारे से उनके लिए क्या-क्या दिया जा रहा है.