Friday, November 22, 2024

राजस्थान: फ़ूड पॉइजनिंग से दो किशोरियों की मौत, माता-पिता आईसीयू में भर्ती

झुंझुन: राजस्थान के गुढ़ा (झुंझुन) में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में 2 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चियों के माता-पिता की हालत भी गंभीर है। गंभीर अवस्था में बच्चों को माता-पिता बीडीके अस्पताल लेकर आए थे। यहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है।

फूड पॉइजनिंग का मामला

अस्पताल के डॉ. कपिल सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला फूड पॉइजनिंग का बताया जा रहा है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि फूड प्वाइजनिंग से बच्चियों की मौत हुई है या फिर अन्य किसी कारण से ऐसा हुआ है। मृतक बच्चियों के माता-पिता के सैंपल लिए गए हैं और जांच आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। गुढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी भी स्थिति का खुलासा नहीं हो पाया।

एक बच्ची बची

वहीं, परिवार में खाना खाने के बाद एक बच्ची बची हुई है, जिसका स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया है। उसको भी झुंझुनू अस्पताल भिजवाया गया है। तनीषा और तनुजा की मामले में मौत हो गई है।

Ad Image
Latest news
Related news