जयपुर। गहलोत ने कहा कि कई गांव तो यहां नाम के रह गए हैं और एक गांव से दूसरे गांव की दूरी बहुत लंबी है। राजस्थान में जब हम सड़क बनाते हैं, बिजली पहुंचाते हैं और अन्य काम करते हैं तो कॉस्ट ऑफ डिलिवरी काफी ज्यादा हैं। गहलोत ने कहा कि हम गुजरात से पीछे नहीं बल्कि काफी आगे बढ़ चुके हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ काम अधूरे हैं और कुछ काम पूरे हो रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट के विकास से और भी ज्यादा विकास होगा। राजस्थान आर्थिक विकास को लेकर देश में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है।
मंच पर सीएम और पीएम के बीच बातचीत
मानपुर हवाई पट्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान एक ही मंच पर नजर आए। जो तस्वीरें सामने आईं उसमें नजर आया कि मंच पर दोनों नेताओं के बीच गुफ्तगू भी हुई। हालांकि, यह बातचीत क्या थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। पीएम मोदी की जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई है। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी वहां नजर आईं।