Sunday, November 24, 2024

अगर लागू हो जाती है ये स्कीम तो हर महीने 2385 रुपए का होगा फायदा

जयपुर: अशोक गहलोत सरकार इस साल विपक्षियों को पटखनी देने की तैयारी में दिख रही है। बताया जा रहा है कि इस बजट में 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री मिल सकती है. अगर सरकार द्वारा ये नियम लागू कर दिया जाता है तो लोगों को 2385 रुपए प्रतिमाह का सीधा फायदा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल सकती है। सरकार द्वारा फिलहाल राजस्थान में 50 यूनिट का अनुदान पहले से ही दिया जा रहा है। बता दें कि डिस्कॉम्स से इससे जुड़ी जानकारी मांगी गई है। इसमें स्लैब के अनुसार प्रदेश में बिजली खपत और उसकी बिलिंग की जानकारी दी गई है।

300 यूनिट पर 2385 रुपए का होगा फायदा

बजट में अगर गहलोत सरकार द्वारा 300 यूनिट फ्री की घोषणा की जाती है तो लोगों को उससे 2385 रुपए प्रतिमाह का फायदा होगा. इस राशि में 1990 रुपए बिजली का और 275 रुपए फिक्स चार्ज और 120 रुपए डियूटी शामिल है। 200 यूनिट फ्री मिलने वालों को प्रतिमहीने 1610 रुपए प्रतिमाह का फायदा होगा। बता दें कि इसमें 1255 रुपए बिजली का है. वहीं 275 रुपए फिक्स चार्ज और 80 रुपए डियूटी शामिल है।

स्कूल-कॉलेज में बजट दिखाया जाएगा

बजट के प्रसारण के लिए कार्यालय आयुक्त राजस्थान जयपुर ने यह फरमान जारी किया है, जारी फरमान में कहा गया है कि स्कूल कॉलेज में छात्रों को स्टेज, हाल, या सभा कक्ष में बजट का कार्यक्रम सुनाया जाएगा. ताकि छात्र भी राजस्थान के इस नए बजट से परिचित हो सकें. वो भी जानें कि सरकार के पिटारे से उनके लिए क्या-क्या दिया जा रहा है.

Ad Image
Latest news
Related news