Friday, November 22, 2024

राजस्थान: प्रदेश में दिखा Cyclone Mocha का असर, तापमान में आया उछाल

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मोचा की वजह से भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में तापमान लगातार उछाल मार रहा है।

राजस्थान में बढ़ा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तापमान बढ़ने के कारण गर्मी में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ने के आसार है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

10 मई को पारा 40 डिग्री के पार

बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया था। वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह राज्य का सबसे गर्म क्षेत्र रहा। डूंगरपुर और धौलपुर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। फलौदी और जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.1 डिग्री , कोटा में 41.3 डिग्री, वहीं भीलवाड़ा में समेत अन्य क्षेत्रों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक रहा था।

दिल्ली में गर्मी का अलर्ट

आपको बता दें कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लेकिन अभी एक और हफ्ते तक लू और गर्मी नहीं चलने की उम्मीद जताई जा रही है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपाटमेंट के एक वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में प्रभाव डालेगा। जिससे 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने समेत बारिश की संभावना है. बारिश और आंधी के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है.

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अंदमान ॲण्ड निकोबार आइलैंड्स पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 13 और 14 मई को नागालैंड, मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश समेत असम में तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 से 60 किमी की रफ़्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

Ad Image
Latest news
Related news