Monday, October 21, 2024

राजस्थान: 80 लाख परिवारों को महंगाई राहत कैंप से हुआ फायदा, नया इतिहास रचने की पूरी तयारी

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महंगाई राहत कैंप कई लोगों को राहत पहुंचा रही है. केवल 18 दिन में 80 लाख लोगों के परिवारों तक राहत पहुंचाई गयी है. वहीं गारंटी कार्ड का आकड़ा 3 करोड़ 66 लाख के पार पहुंच गया है.

महंगाई राहत कैंप से लोगों को राहत

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 मई थी जो अभी तक जारी है. इसके लिए मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद करते हैं. जानकारी के अनुसार 18 दिन में 80 लाख लोगों को महंगाई राहत कैंप से लाभ प्राप्त हुआ है वहीं 48 घंटों में गारंटी कार्ड का आकड़ा 4 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. रोजाना 20 लाख से भी अधिक की औसत से गारंटी कार्ड बन रहे हैं.

क्या है महंगाई राहत कैंप ?

महंगाई राहत कैंप, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई है. इस कैंप का मकसद प्रदेश की 8 करोड़ जनता को महंगाई से राहत देने का है. इस कम्पों के माध्यम से राजस्थान वासियों के लाभार्थियों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर से लेकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली और अन्नपूर्णा फूड पैकेट बाटने की योजना समेत अन्य योजना शामिल हैं.

Ad Image
Latest news
Related news