Friday, November 22, 2024

राजस्थान: विधायक सचिन पायलट का बयान- हम कर्नाटक में जीत रहे है क्योंकि…

जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 125 किलोमीटर लम्बी जन संघर्ष यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने कर्नाटक में हो रहे विधानसभा पर टिप्पणी करते हुए हुए कहा कि कर्नाटक में हम ही जीतेंगे इसने बसवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए।

सचिन पायलट का बयान

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है. वहीं विधायक सचिन पायलट राजस्थान में जन संघर्ष यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव को लेकर अपनी बात रखी. पायलट लगातार अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली अपनी ही कांग्रेस सरकार से राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं और हमारी जीत का कारण यह है कि हमने सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया। लोगों ने हम पर भरोसा किया और इसलिए कांग्रेस कल बहुमत हासिल करेगी।’ हमने राजस्थान में भी यही कहा था, लेकिन अगर हम अपने वादे पर अमल करने में विफल रहे, तो हम जनता का विश्वास कैसे जीत पाएंगे।

कर्नाटक में चुनाव

कर्नाटक में विधानसभाचुनाव समाप्त होने के बाद अब वोटों की गिनती जारी है. बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें है जिनके रुझान जारी कर दिए गए हैं. वहीं दोपहर तक नतीजे आ सकते हैं. रुझानों के माने तो कांग्रेस पार्टी सबसे आगे चल रही है. 10 मई को सभी 224 सीटों पर मतदान हुए थे. एग्जिट पोल के मुताबिक सेंट्रल कर्नाटक में बीजेपी 15 सीटों पर है, कांग्रेस 18, जेडीएस-1 सीट पर दिख रही है. वहीं राज्य में बीजेपी कांग्रेस से पीछे चल रही है. कांग्रेस- 114, बीजेपी-82 और जेडीएस- 23 सीट पर दिखाई दे रही है।

कांग्रेस बीजेपी से आगे

कर्नाटक में मतों की गिनती जारी है. शुरूआती एग्जिट पोल में कांग्रेस 107 सीटों के साथ आगे चल रही है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार शुरूआती एग्जिट पोल्स में कांग्रेस 10 में से 9 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि कुल 224 विधानसभा सीटों पर 2,615 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

Ad Image
Latest news
Related news