जयपुर: महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय के छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी और लपति धाकरे मौजूद रहे. समारोह के बीच में अचानक मंच पर जूतमपैजार मच गया. राज्यपाल के सामने सरेआम हुए इस घटना पर पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा में लगी पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई.
एवीबीपी के कार्यकर्ता थे शामिल
बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान अचानक एवीबीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. अभाविप कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से धीरे-धीरे वहां का माहौल खराब होने लगा. माहौल गर्माने के बाद भी पुलिस द्वारा पूर्व राज्यपाल की मंच की सुरक्षा नहीं किए जाने के कारण मंच पर ही दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने लगी. मंच पर ये वाक्या होते देख पूरे समारोह में अफरा-तफरी मच गई. बाद में दोनों युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद ही समारोह फिर से चालू हो सका.
जब मोदी से नहीं डरा तो तुमलोग क्या हो!
कार्यक्रम में एवीबीपी के कार्यक्रताओं द्वारा किए गए इस कृत पर पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा कि सच्चाई कहने से मैं डरने वाला नही हूं. जब तुम्हारे मुखिया यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नही डरता हूं तो तुम क्या मुझे डरा पाओगे. पूर्व राज्यपाल मलिक ने आगे कहा कि मैंने हमेशा सच्चाई का साथ देते हुए. मैनें देश हित को देखते हुए निर्णय लिए थे .उसी के तहत मैंने किसानों की आंदोलन को सही ठहराते हुए नरेंद्र मोदी से बात की थी.
मलिक ने केंद्र पर साधा निशाना
किसानों की मांग को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मलिक ने कहा कि किसान अपने सच्चाई पर अड़े हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी जोर डाला, ताकि कई परिवारों का कल्याण हो सके. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की फसल का एमएसपी लागू नहीं किए जाने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. मलिक ने कहा कि इस दौरान प्रदेश क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं. उससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है.