Friday, November 22, 2024

Rajasthan News: 74 IAS के तबादले, राज्य के कार्य विभाग ने जारी किए तबादला आदेश

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। गहलोत सरकार ने राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा के साथ ही वहां अधिकारीयों की नियुक्ति करना शुरू कर दिया। सोमवार को 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसरों के तबादले हुए। सरकार ने नए घोषित 19 जिलों में से 15 जिलों में कलेक्टर की जगह विशेषाधिकारी (OSD) लगाए हैं। वहीं रिश्वत मामले में आरोपी सीनियर आईएएस ऑफिसर और यूडीएच के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को सरकार ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में लगाया है।

जैन के कारण अटकी थी सूची

सूत्रों के अनुसार जेडीए के कमिश्नर रवि जैन को लेकर पिछले दिनों सरकार ने आईएएस की सूची पर रोक लगा दी थी। जैन को लेकर शहर के प्रमुख डेवलपर्स और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी। तब रवि जैन को हटाना लगभग तय हो गया था, लेकिन एक सीनियर आईएएस ने जैन का पक्ष लेते हुए उनके बचाव का प्रयास किया। जिसके चलते सूची अटक गई थी। आखिरकार आज सरकार ने सूची जारी करते हुए रवि जैन को जेडीसी पद से हटा ही दिया।

नए जिलों में ओएसडी

राजेन्द्र विजयबालोतरा
हरजी लाल अटलसांचौर
नमृता वृष्णिकुचामन-डीडवाना
खजान सिंहकेकड़ी
शुभम चौधरीकोटपूतली-बहरोड़
पूजा कुमारी पार्थनीमकाथाना
अंजली राजोरियागंगापुरसिटी
सीताराम जाटअनूपगढ़
शरद मेहराडीग
डॉ. ओमप्रकाश बैरवाखैरथल
जसमीत सिंह संधूफलौदी
प्रताप सिंहसलूंबर
डॉ. मंजूशाहपुरा
रोहिताश्व सिंह तोमरब्यावर
अर्तिका शुक्लादूदू

तबादला सूची

नामवर्तमान पदनया पद
वीनू गुप्ताएसीएस उद्योगएसीएस उद्योग एवं खान एवं पेट्रोलियम विभाग
डॉ. सुबोध अग्रवालएसीएस खान एवं पेट्रोलियमएसीएस जल स्वास्थ्य एवं अधिकारिता विभाग
शुभ्रा सिंहएसीएस समन्वयक एवं मुख्य आवासीय आयुक्त दिल्लीएसीएस मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान
कुंजी लाल मीणाप्रमुख शासन सचिव यूडीएचमहानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर
आलोक गुप्ताप्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुरप्रमुख सचिव राज्यपाल जयपुर
दिनेश कुमारप्रमुख शासन सचिव कृषि विभागप्रमुख शासन सचिव स्टेट मोटर गैराज एवं चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर जयपुर
सुबीर कुमारप्रमुख सचिव राज्यपालप्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर
नवीन जैनशासन सचिव पंचायती राज जयपुरशासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर
डॉ. पृथ्वी राजशासन सचिव मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट जयपुरशासन सचिव कृषि विभाग जयपुर
भानू प्रकाश एटूरूशासन सचिव गृह विभाग राजस्थानशासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
रवि जैनकमिश्नर जयपुर जेडीएशासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज राजस्थान
डॉ. जोगरामशासन सचिव, स्वायत्त शासन विभागकमिश्नर जयपुर जेडीए
भंवर लाल मेहरासंभागीय आयुक्त अजमेररजिस्ट्रार, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर
जितेन्द्र कुमार उपाध्यायशासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल सचिवालय, स्टेट मोटर गैराजशासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर
सुधीर कुमार शर्मामिशन निदेशक एनआरएचएमप्रबंध निदेशक रीको जयपुर
डॉ. प्रतिभा सिंहकमिश्नर पंचायती राज राजस्थानसंभागीय आयुक्त कोटा
चौथी राम मीणासदस्य, राजस्व मंडल अजमेरसंभागीय आयुक्त, अजमेर
महेश चन्द्र शर्माएमडी राज. राज्य भंडारण निगम जयपुरशासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग जयपुर
चित्रा गुप्तासचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुरविशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज जयपुर
घनेन्द्र भान चतुर्वेदीविशिष्ट शासन सचिव न्याय विभाग राजस्थानभू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बन्दोबस्त जयपुर
करण सिंहएमडी खान एवं पेट्रोलियम विभाग उदयपुरसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर
विश्राम मीणाकमिश्नर नगर निगम हैरिटेज जयपुरनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनीकलेक्टर अलवरमिशन निदेशक एनआरएचएम जयपुर
विश्व मोहन शर्माविशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुरविशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
लक्ष्मण सिंह कुड़ीकलेक्टर झुंझुनूंआयुक्त, उद्यानिकी राजस्थान जयपुर
नलिनी कठोतियाएमडी, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुरसचिव जयपुर जेडीए
राजेन्द्र सिंह शेखावतआयुक्त विभागीय जांच जयपुरअतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा जयपुर
मेघराज सिंह रत्नूनिदेशक, मत्स्य विभाग जयपुररजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग जयपुर
अनुप्रेरणा कुंतलएपीओविशिष्ट शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं समन्वय जयपुर
शक्ति सिंह राठौड़एमडी राजस्थान वित्त निगमविशिष्ट शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर
नकाते शिवप्रकाश मदनएमडी रीका जयपुरकमिश्नर मेडिकल हैल्थ एज्युकेशन जयपुर
हरि मोहन मीणानिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुरनिदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जनअभियोग निराकरण विभाग जयपुर
प्रेमसुख विश्नोईअतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच जयपुरनिदेशक मत्स्य विभाग जयपुर
टीकचंद बोहराअतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपासचिव आरपीएससी अजमेर
अंशदीपकलेक्टर अजमेरमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर
आलोक रंजनकलेक्टर भरतपुरकलेक्टर झालावाड़
महावीर प्रसाद मीणासंयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुरएमडी राज. राज्य भंडारण निगम जयपुर
पुखराज सैनआयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुरकलेक्टर अलवर
अरूण कुमार पुरोहितआयुक्त नगर निगम दक्षिण जोधपुरकलेक्टर बाड़मेर
अजय सिंह राठौड़संयुक्त शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुरनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
डॉ. भारती दीक्षितकलेक्टर झालावाड़कलेक्टर अजमेर
डॉ. खुशाल यादवसंयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुरकलेक्टर झुंझुनूं
लोकबंधुकलेक्टर बाड़मेरकलेक्टर भरतपुर
डॉ. घनश्यामकमिश्नर मेडिकल हेल्थ एज्युकेशन डिपार्टमेंट जयपुरकमिश्नर, श्रम विभाग जयपुर
श्वेता चौहानरजिस्ट्रार, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुरसीईओ भिवाड़ी
अक्षय गोदाराकमिश्नर अजमेर विकास प्राधिकरणकमिश्नर नगर निगम हैरिटेज जयपुर
डॉ. सौम्या झासंयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुरसीईओ राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर
अर्पणा गुप्तासीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़सीईओ उदयपुर स्मार्ट सिटी लि.
उत्साह चौधरीसीईओ जिला परिषद राजसमंदसंयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
मयंक मनीषसीईओ जिला परिषद उदयपुरकमिश्नर टीएडी उदयपुर
कनिष्क कटारियाउपखंड अधिकारी रामगंजमंडी कोटासीईओ जिला परिषद अलवर
राहुल जैनउपखंड अधिकारी माउंट आबूसीईओ जिला परिषद राजसमंद
सलोनी खेमकाउपखंड अधिकारी गिरवा उदयपुरसीईओ, जिला परिषद उदयपुर
ऋषभ मंडलउपखंड अधिकारी कोटपूतली जयपुरसीईओ जिला परिषद करौली
गिरधरउपखंड अधिकारी टोंककमिश्नर अजमेर विकास प्राधिकरण
धिगदे स्नेहल नानाउपखंड अधिकारी बाली (पाली)सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
ललित गोयलउपखंड अधिकारी पाली

Ad Image
Latest news
Related news