Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: सीएम गहलोत का चुनावी दांव , बजट में खोल दिया पिटारा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बार के बजट में उन्होंने जनता के लिए कई अहम और बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बाद भी राजस्थान तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम राजस्थान को खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.

राजस्थान बजट 2023 की अहम घोषणाएं

  • बुजुर्ग पेंशन योजना 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह की गई
  • वागड़ क्षेत्र में बांसवाड़ा की डेयरी फिर से होगी शुरू
  • आरसीडीएफ के जरिए खुलेंगे 10 हजार नए सरस पार्लर
  • चुरू में खारा पानी एक्वा कल्चर प्रयोगशाला की होगी स्थापना
  • नंदी शालाओं पर खर्च किया जायेगा एक हजार करोड़ रुपया
  • लंपी से मरे दुधारू पशुओं पर प्रति गाय 40 हजार का मुआवजा देगी सरकार
  • पशुपालकों को यूनिवर्शल कवरेज की सौगात
  • सीएम कामधेनु बीमा योजना के तहत सालाना खर्च होंगे 750 करोड़ रुपये
  • किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री,
  • कृषि कॉलेजों में पशुपालन संबंधी विषय होंगे शामिल
  • 5000 युवाओं को देश के विभिन्न भागों कराया जाएगा प्रशिक्षण
  • 60000 किलो को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का दिया जाएगा अनुदान
  • जयपुर में 150 करोड़ की लागत से जेएनवी ( जय नाराय़ण व्यास ) मीडिया हब बनाने की घोषणा, अगले साल पत्रकारों को लेपटॉप और टैबलेट किए जाएंगे वितरित
  • 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी की छूट
  • रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपए हर महीने मदद देगी सरकार
  • पेंशन राशि में हर साल होगी 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी
  • 2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर बनाए जाएंगे तालाब
  • स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ
  • कृषि में 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 4000-4000 रुपए का दिया जाएगा अनुदान
  • महिलाओं को रोडवेज बसों में 50 फीसदी की छूट
Ad Image
Latest news
Related news