Friday, November 8, 2024

RAJASTHAN : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने राजस्थान दौरे की तस्वीरें की साझा, लोगों ने की प्रशंसा

JAIPUR: शुक्रवार के दिन शनिश्चरी अमावस्या का दिन था. जिसे वट पूजन-शनिश्चरी अमावस्या के रूप में मनाया गया. इस दिन शनि जयंती थी. इस मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 19 मई को राजस्थान गए थे. यहां पहुंचकर वह जोधपुर के श्री जूना खेड़ापति मन्दिर गए और न्याय के देवता का दर्शन किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दर्शन करते हुए अपनी तस्वीरें लोगों से साझा की और लिखा कि अमावस्या के पवित्र दिवस पर जोधपुर के श्री शनि धाम और श्री जूना खेड़ापति मन्दिर में न्याय के देवता शनि जी का विधिवत पूजन किया। उनसे सर्वजन के सुख की कामना की।

क्या हैं शनिश्चरी अमावस्या ?

आपको बता दें कि भरणी-कृतिका नक्षत्र, शानदार योग में ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या शुक्रवार को वट पूजन-शनिश्चरी अमावस्या के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर शनि जयंती का संयोग होने से शनिदेव की आराधना के साथ ही महिलाएं व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन वट सावित्री व्रत करने से पति की दीघार्यु के साथ ही संतान की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। महिलाएं वट की पूजा के साथ जल अर्पण करने के साथ ही परिक्रमा करने के साथ 108 बार चारों ओर बंधन बनाकर अर्चना करती हैं। शास्त्रानुसार वटवृक्ष के नीचे सावित्री ने अपने व्रत से मृत पति को पुन: जीवित कराया था। तब से यह वटसावित्री व्रत के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक ग्रहों के न्यायाधिपति शनि जयंती के पर्व पर कल मेष राशि में चार ग्रह यानि चंद्र, बुध, गुरु और राहु विराजमान थे । साथ ही मंगल-शनि का इस समय लगभग 58 साल तक षड़ाश्टक योग था.

Ad Image
Latest news
Related news