Wednesday, October 30, 2024

बजट को घेरे में लेकर गहलोत सरकार पर बरसे बीजेपी विधायक

जयपुर: कल यानी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.

सरकार पर निशाना साधते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि महज घोषणाओं वाला बजट पेश किया गया है.

रामलाल शर्मा ने कहा कि इस बजट को लेकर कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री तो ऐसी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं मानों सरकार ने प्रदेश की जनता को न जाने कई बड़ी सौगात दे दी हो.

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आम जनता को कुछ दिया होता तो प्रदेश में आंदोलन कर रहे CHA टंकी पर चढ़कर अपनी मांग मनवाने का काम नहीं कर रहे होते. आज वे लोग आदोंलन करने को मजबूर हैं, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर बेहतरीन काम किया.

साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी इस बजट से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उनका भी केवल 15 फीसदी मानदेय बढ़ाकर उनका इतिश्री कर दिया गया. पुलिस कर्मियों की सेवा और परिश्रम को भी बजट में नजरअंदाज किया गया है.

विधायक ने कहा कि पुलिसकर्मियों को बड़ी उम्मीद थी कि बजट में दो शब्द मुख्यमंत्री उनके लिए भी कहेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके लिए कुछ भी नहीं कहा.

इतना ही नहीं प्रदेशभर के किसानों को भी इस बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनके उम्मीदों पर भी इस सरकार ने पानी फेर दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर लाना बड़ा मुश्किल काम है.

Ad Image
Latest news
Related news