Friday, November 22, 2024

राजस्थान: आज 50 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं आंधी, अलर्ट जारी

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश का दौर जारी रहेगा।

आज का मौसम

आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, इसी कड़ी में आज इस तंत्र का असर राजधानी जयपुर, बीकानेर कोटा और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 26-27 मई को सिर्फ उत्तरी भागों में मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है. तो वहीं 28-29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

तापमान 40 डिग्री के नीचे

राजस्थान में मौसम के मिजाज बदलने के बाद मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में अधिकतम तापमान अब 40 डिग्री नहीं रहेगा बल्कि उससे कम रहेगा जिसके कारण हीटवेव की संभावना नहीं रहेगी। वहीं कई जिलों एवं संभागों में 30 मई तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी होने से अब गर्मी से राहत मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

आज 17 जिलों में बारिश का आगमन

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 26 मई यानी आज 17 जिलों में बारिश और आंधी का प्रभाव रहेगा। इस दौरान अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, राजधानी जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुन, श्रीगंगानगर में लगातार बारिश और आंधी चलने की संभावना है.

Ad Image
Latest news
Related news