जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक सीपी जोशी ने प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में आंधी तूफान से हुए नुकसान के मामले में जारी मुआवजा राशि के ऐलान को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है.
सीपी जोशी ने गहलोत पर किया वार
आपको बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है। राज्य में हाल ही में आंधी और तूफान से हुए नुकसान पर दिए जा रहे मुआवजे को जोशी ने असफलता का नाम दिया है।
जोशी इन दिनों जैसलमेर और जोधपुर के दौरे पर है. उन्होंने गुरुवार रात प्रदेश में हुए तूफान के कारण हुए भारी नुकसान समेत टोंक जिले में हुई कई मौतों के संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित चार लाख रुपये का मुआवजा कम है। सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद पोकरण रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन किए और मंडल कार्यसमिति को संबोधित किया।
सरकार को जगाना व्यर्थ- सीपी जोशी
जोशी ने हाल ही में ओसियां में श्याम पालीवाल की हत्या की निंदा की। उन्होंने बताया कि इस सरकार को अपराधों से निपटने के लिए अधिक सक्रिय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी की सुरक्षा के लिए प्रदेश को अपराध के अंधकार में धकेल दिया है। जोशी ने श्याम पालीवाल के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
प्रधानमंत्री के दौरे की हो रही तैयारी
बता दें कि सीपी जोशी इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश की आबादी प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर दौरे के बारे में बहुत उत्साहित हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को जनहितकारी बताते हुए सराहा। जोशी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इसलिए प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री पर भरोसा करती है।