Monday, November 25, 2024

Rajasthan News: प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात के कारण बारिश का दौर जारी, 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा

भोपाल। बिपरजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

बिपरजॉय चक्रवात के कारण बारिश का दौर जारी

बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। 17 जून को सुबह 8:30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू सिरोही में भारी बारिश दर्ज की गई है।

इन जगहों पर दर्ज हुई इतनी बारिश

माउंट आबू, सिरोही: 210

माउंट आबू, तहसील, सिरोही: 135

सेड़वा, बाड़मेर: 136

रानीवाड़ा, जालौर: 110

बीदासर, चूरू: 76

रेवदर, सिरोही: 68

सांचौर, जालौर: 59

पिंडवाड़ा, सिरोही: 57.2

गिरवा, उदयपुर: 49

गुंदा, उदयपुर: 49

जालौर: 47

जसवंतपुरा, जालौर: 46

सिणधरी,बाड़मेर: 46

डीडवाना नागौर: 23

बाड़मेर: 39

चौहटन, बाड़मेर: 39

आबूरोड, सिरोही: 38

कोटडा, उदयपुर: 35

Ad Image
Latest news
Related news