Friday, November 22, 2024

सीएम गहलोत धार्मिक पर्यटन को देंगे बढ़ावा, करोड़ों रुपये की करेंगे मदद

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेश के जैसलमेर, नागौर समेत अलवर क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13.48 करोड़ रुपये की राशि मंजूर किए है। राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और इन स्थानों पर तीर्थयात्रियों के लिए अलग-अलग सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

सीएम ने धार्मिक पर्यटन के लिए 3.48 करोड़ रुपये की राशि की मंजूर

आपको बता दें कि इस मुहीम के अनुसार नागौर जिले के बुटाटी के लिए 3. 10 करोड़ रूपए, घाटेश्वर महादेव मंदिर के लिए 1.65 करोड़ रुपये, हरमल दास जी महाराज मंदिर के लिए 1.61 करोड़ रुपये और दरगाह हजरत दास जी महराज सम्मान बड़ी खाटू में सुविधाओं में सुधार के लिए 1.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

कालेडूंगर राय मंदिर परिसर के लिए भी राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर स्थित ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल श्री कालेडूंगर राय मंदिर परिसर के विकास के लिए 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. वहीं अलवर जिले के बानसूर किले स्थित तालवृक्ष माताजी मंदिर व गंगा माता मंदिर के विकास कार्यों के लिए 4.24 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है. जानकारी के अनुसार इस संबंध में घोषणा 2023-24 के बजट में की गई थी।

Ad Image
Latest news
Related news