Friday, November 22, 2024

राजस्थान: पटवारी के 3 हजार नए पदों पर होगी भर्ती, जानिए किस जिले में कितने पद

जयपुर। राजस्थान को 3 हजार नए पटवारी मिलेंगे। राजस्व मंडल प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति भेजने के बाद अब वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है.

प्रदेश में 3 हजार नए पटवारी

आपको बता दें कि राजस्थान को 3 हजार नए पटवारी मिलेंगे। जिलों में पटवारी के 1907 पद खाली है. जानकारी के अनुसार बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1035 नवीन पटवार मंडलों की घोषणा की थी. इसमें नए 28 तहसील भी हैं. हर तहसील में दो पटवारी के मुताबिक 56 पद पर नौकरियां दी जाएगी। 2998 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के भरने के बाद नवनिर्मित जिलों में भी कुछ पद भरे जाएंगे। जानकारी के अनुसार, आगामी तीन महीने में इस प्रक्रिया की शुरुआत होने की उम्मीद है।

किस जिले में कितने पद ?

बता दें, बारां में 72 सीट, अजमेर -121, बाड़मेर में 96 भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 159, चित्तौड़गढ़ 76, चूरू में 67, धौलपुर में 66, हनुमानगढ़ में 67, राजधानी जयपुर में 54, जैसलमेर में 53, झालावाड़ में 75, करौली में 74, जोधपुर में 137, कोटा में 62, नागौर 150, पाली में 96, सवाईमाधोपुर 70, श्रीगंगानगर 124,राजसमंद में 73, टोंक में 82 वहीं उदयपुर में 67 अतिरिक्त बाकी बचे जिलों में 50 से कम पद हैं.

Ad Image
Latest news
Related news