जयपुर। अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान अब कमजोर हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के मारवाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में उमस भरा मौसम रहा. वहीं हवा में नमी ना होने से लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ा।
आज का मौसम
आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों तक मौसम उमस भरा रहेगा। मंगलवार को सूर्यनगरी में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। वातावरण में अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत रहने के कारण सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन सुबह की हवा से कुछ राहत मिली। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ा और धूप निकली, कोहरा बढ़ता गया। दोपहर में तापमान 34.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम था, लेकिन हवा में 64 फीसदी तक नमी होने से मौसम अभी भी कोहरे से भरा हुआ था। सूर्यास्त के बाद भी कोहरे की समस्या बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते प्री-मानसून बारिश के आसार हैं।
उत्तरप्रदेश में हो सकता है तूफान का प्रभाव
बता दें कि अरब सागर से आया भयंकर चक्रवाती तूफान अब कमजोर हो गया है वहीं मंगलवार को दक्षिणी-पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर इस सिस्टम का असर था. बुधवार यानी आज यह सिस्टम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। वहीं इसी के साथ मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास रुका हुआ है. वहीं अगले दो दिन में मानसून के आगे बढ़ने का आसार है। इस प्रायद्वीपीय इलाकों में भारत के कुछ हिस्से, जैसे उड़ीसा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जाँच की जाएगी।