Sunday, November 24, 2024

अमित शाह ने कहा- इन चुनावो में बीजेपी रिपिट करेगी

जयपुर : हाल ही में एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कई बड़े बयान दिए. अमित शाह ने इसमें राजस्थान चुनाव से लेकर तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव है. फिलहाल अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार है. इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी इस बार राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करेगी. शाह ने कहा कि राजस्थान के अलावा जिन चार राज्यों में चुनाव होने हैं वहां भी भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में दिख रही है. गृह मंत्री ने कहा कि इन राज्यों में भाजपा की सरकार रिपीट होगी.

बता दें कि राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं का दौरा पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है. PM Modi केवल 15 दिन में दो बार राजस्थान भ्रमण कर चुके हैं. पीएम ने भीलवाड़ा और अब दौसा में जनसभा की है. आने वाले चुनाव में गुर्जरों के साथ मीणाओं के जरिए पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश की जा रही है. कुछ दिनों पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जयपुर दौरे पर पहु्ंचे थे. उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया था. उन्होंने बीजेपी से टिकट लेने वालों को कहा था कि टिकट की दौड़ में मत रहो, जनता के बीच रहो. साथ ही उन्होंने कहा था कि मन में नेता बनने की दौड़ रखो.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक इन सारे राज्यों में चुनाव हो जाएंगे. इन सारे राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि उसमें कोई टक्कर में नहीं है. प्रधानमंत्री के नाम पर भाजपा एकतरफा जीतने वाली है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कई साजिश की गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उनकी लोकप्रियता बरकरार है.

बताते चलें कि राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. राज्य में पिछले 25 सालों से बीजेपी और कांग्रेस, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत बारी बारी से मुख्यमंत्री बनते रहे हैं. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है. इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ही रिपीट होगी. वहीं भाजपा भी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

Ad Image
Latest news
Related news