Friday, November 22, 2024

RAJASTHAN : राजस्थान में मानसून की हुई एंट्री, IMD ने जारी किया अलर्ट

JAIPUR। राजस्थान में मानसून ने प्रवेश कर लिया है जिसके बाद मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून लाइन अजमेर, उदयपुर, अजमेर, सीकर से होकर गुजर रही है.

मानसून ने प्रदेश में किया प्रवेश

आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून लाइन अजमेर, सीकर, उदयपुर से होकर गुजर रही है. वहीं अगले चार दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. जिसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान में हो सकता है इसी कड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों से गुजर रही मानसून लाइन

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 जून को राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है. जानकारी के अनुसार मानसून की उत्तरी सिमा वल्लभ विद्यानगर, वेरावल, उदयपुर, नारनौल, अंबाला और कटरा से होकर गुजर रही है. जिसके बाद अगले दिन में मानसून लाइन गुजरात, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के प्रवेश के साथ ही राजस्थान में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, और राजधानी जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बारिश शुरू होगी। वहीं कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर

मौसम केंद्र जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना रहा है, जिसके प्रभाव से राजस्थान में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार 26 से 28 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश होगी। वहीं 30 जून तक कुछ स्थानों पर भरी बारिश हो सकती है.

Ad Image
Latest news
Related news