Friday, November 22, 2024

राजस्थान में मानसून ने की एंट्री, सोमवार के लिए जारी हुआ अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में रविवार को मानसून ने एंट्री कर ली है. मानसून भरतपुर, कोटा झालवाड़ से होकर प्रदेश में प्रवेश हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे राजस्थान में 2 से 4 दिन में सक्रिय हो जाएगा।

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा में शनिवार को मानसून की पहली बरसात हुई, पिछले 24 घंटे में करीब तीन इंच बारिश दर्ज की गई. कोटा समेत हाड़ौती अंचल में शनिवार रात बरसात के बाद रविवार सुबह तापमान में गिरावट होने के बावजूद उमस से लोग काफी परेशान रहे।

कोटा में हुई बारिश

बता दें कि शनिवार रात कोटा में प्री-मानसून की पहली बारिश हुई जिसकी वजह से 24 घंटे में करीब तीन इंच बारिश दर्ज हुई है. कोटा में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान कम होने के उपरांत लोग उमस के चलते काफी परेशान रहे वहीं दोपहर करीब तीन बजे हुई बरसात से थोड़ी राहत मिली, लेकिन बाद में उमस ने लोगों को फिर से परेशान किया।

दिनभर छाए रहे बादल

बारां जिले में सुबह बादल छाए रहे. शनिवार रात शहर समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई. रविवार शाम को आसमान में काले बादल छाए रहे जिसकी वजह चारों तरफ अंधेरा हो गया. बारां में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया।

Ad Image
Latest news
Related news