Sunday, November 24, 2024

Rajasthan News: टमाटर ने किचन का खेल बिगाड़ा तो अदरक 280 रुपए किलो, इन सब्जियों के दाम भी आसमान पर

जयपुर: राजस्थान समेत पूरे देश में इस वक्त टमाटर की चर्चा हो रही है और हो भी क्यों ना जब टमाटर ने रसोई का खेल ही बिगाड़ दिया हो। जो टमाटर आज से चार-पांच दिन पहले 10-20 रुपए किलो बिक रहा था। वो आज इतना लाल हो गया कि 80-100 किलो हो गया है। जहां लोग टमाटर किलो के भाव में खरीद रहे थे अब पाव व आधा किलो खरीदने पर मजबूर हैं।

राजस्थान में इन भाव पर बिक रहीं सब्जियां

झुंझुनूं में सब्जी वालों का दावा है कि एक-दो दिन में टमाटर 100 से पार हो जाएगा। अदरक भी 280 रूपए किलो पहुंच गई है। इसके अलावा बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर हैं। अब होटलों में परोसा जानें वाला सलाह भी कम होता जा रहा है।

वही अगर बात करें अदरक और टमाटर के अलावा तो टिण्डा, ग्वार की फली, हरी मिर्च, फूलगोभी, पत्तीगोभी और अरबी समेत प्रमुख सब्जियों की कीमत भी 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है।
सिर्फ सब्जियां ही नहीं फलों के दामों में भी इजाफा देखने को मिला है। सेब की कीमत 250 रुपए प्रति किलो तो अनार 150-180 रुपए प्रति किलो और तो वहीं अनानास 140-150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

मौसम और चक्रवात की वजह से बढ़े दाम

राजस्थान में पहले पश्चिमी विक्षोभ और फिर बिपरजॉय चक्रवात के चलते मौसम बदला और खूब बारिश हुई। जिससे सब्जियों के दाम अब आसमान छू रहें हैं। मॉनसून की एंट्री के बाद क्या सब्जियों के दाम कम होगे या फिर और ज्यादा होंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Ad Image
Latest news
Related news