Thursday, November 21, 2024

भैंस चोरी करने आए थे चोर, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी धुनाई

जयपुर: भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के गांव से चोरी का एक मामला सामने आ रहा है. यहां गांव राधानगरी में भैंस चोरी करने आए तीन चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोच लिया. साथ ही ग्रामीणों ने कामां पुलिस को मौके पर बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोरों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बांधकर जमकर उनकी पिटाई की. पिटाई से चोरों के शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि पुलिस ने चोरों का मेडिकल भी कराया है.

गांव वालों ने जंगल में दौड़ाकर पकड़ा

बताया जा रहा है कि गांव राधानगरी में देर रात 5 चोर भैंस चोरी करने पहुंचे थे. चोर अपने काम में लगभग सफल भी हो चुके थे. वो भैंस की रस्सी खोल कर जंगल की ओर रवाना भी हो चले थे. इसी दैरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उनका पीछा कर जंगलों में चोरों को घेर लिया. इस दौरान दो चोर तो भागने में सफल हो गए लेकिन बाकी के तीन चोर पकड़े गए. चोरों को पकड़कर ग्रामीण उन्हें गांव ले आए फिर कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की. अच्छी तरह पिटाई करने के बाद उन्होंने चोरों को कामां थाना पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस पर भी हमला कर चुका है आरोपी

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कामां रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव राधानगरी में लियाकत पुत्र फज्जू के यहां से चोरों ने भैंस चोरी की थी. भैंस चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर डाली. पुलिस को जानकारी लगने के बाद उन्होंने चोरों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया और अस्पताल ले जाकर उनका चेकअप कराया है. गिरफ्तार आरोपी के नाम क्रमशः राजवीर पुत्र गोविंदा इकलहरा, चेतराम पुत्र डालचंद पंडित सुनहरा, सोनू पुत्र सतवीर ठाकुर सुनहरा है. इनमें से डालचंद नाम का आरोपी आदतन अपराधी है. बता दें कि यह डीग में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है.

Ad Image
Latest news
Related news