Sunday, November 24, 2024

उदयपुर में गृह मंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार, 50 हजार लोगों की जुटेगी भीड़

जयपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 30 जून को राजस्थान के उदयपुर आएंगे। तैयारियों की बात करें तो गांधी मैदान में पूरी तैयारियां हो गई है वहीं बारिश से बचने के लिए वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है.

शुक्रवार को उदयपुर आएंगे शाह

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी आज उदयपुर में होने वाली सभा के लिए गांधी मैदान में भंडारी दर्शक मंडप सज गया है. सभा में 50 हज्जार लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है, जिसके लिए पार्टी पूरी कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार 50 मंडलों से लेकर 2000 बूथ तक प्रति की बैठकें हुई है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है.

बरसात से बचने का इंतजाम

बता दें कि पार्टी ने शाह की सभा के लिए वॉटर प्रूफ डोम बनाया है. तीन डोम तैयार किये गए हैं, जिसमें बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है हैं. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व सभा स्थल को डाॅग स्क्वाॅयड ने तलाश की थी.

सभा में मिलेंगे भोजन के पैकेट

बता दें, सभा स्थल के लिए कार्यकर्ता और लोगों को लाने का इंतजाम पार्टी के नेताओं को सौंपी गई है. बस और अन्य वाहनों से 350 से ज्यादा लोग सभा स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान भोजन के पैकेट वितरण किए जाएंगे।

भीड़ जुटाने का जिम्मा किसे ?

भारतीय जनता पार्टी ने सभा के लिए भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी बाबूलाल खरड़ी, पांचों विधायक प्रताप लाल गमेती, धर्मनारायण जोशी, पार्टी ने सांसद अमृत लाल मीणा, फूल सिंह मीणा के साथ भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला, प्रताप भील, शांति लाल चपलोत, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, जिला देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Ad Image
Latest news
Related news