Friday, November 8, 2024

राजस्थान: पहली बार सांप काटने से बचा मगर दूसरी बार उसी के दोबरा डसने से हुई मौत

जयपुर। राजस्थान में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जोधपुर में एक व्यक्ति, जो एक बार सांप के काटने से बच गया था,लेकिन एक हफ्ते बाद जब उसे फिर वहीं सांप ने काटा तो उसकी मृत्यु हो गई।

सांप के दोबारा डसने से व्यक्ति की मौत

दरअसल खान को पहली बार 20 जून को सांप ने काट लिया था, चार दिनों तक पोखरण के एक अस्पताल में इलाज के बाद वह बच गए।
जबकि, जोधपुर के मेहरानगढ़ गांव के निवासी खान को अस्पताल से घर लौटने के एक दिन बाद, 26 जून को एक बार फिर दूसरे पैर पर सांप ने काट लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, दुख की बात है कि इस बार जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस कर रही जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुखद घटना की जांच अब भणियाणा पुलिस द्वारा की जा रही है। दोनों अवसरों पर, 44 वर्षीय जसब खान को कथित तौर पर ‘बंदी’ नामक सांप ने काट लिया था, जो आमतौर पर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाने वाले वाइपर की एक उप-प्रजाति है।

डॉक्टर ने क्या कहा ?

डॉक्टर ने कहा कि खान दूसरी बार जहर से बच नहीं सका क्योंकि उसका शरीर अभी भी पहले सर्पदंश से उबर रहा था।

रेगिस्तान में पाई जाती है ये सांप

जानकारी के अनुसार शख्स को दोनों बार बंदी नाम के सांप ने ही काटा था. ये सांप वाइपर की उप-प्रजाति है, जो राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाई जाती है.

Ad Image
Latest news
Related news